उन्नाव, नवम्बर 10 -- उन्नाव। जिला कृषि अधिकारी ने दही थाना पुलिस के साथ फैक्ट्री एरिया साइट नंबर एक चांदपुर गोदाम पर शुक्रवार छापेमारी कर डीएपी व इफ्को खाद की जमाखोरी व कालाबाजारी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। जांच बाद पुलिस ने मौके से 232 बोरी डीएपी व इफ्को खाद भी बरामद की है। दही थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव स्थित गोदाम पर जिला कृषि अधिकारी शशांक चौधरी व थाना पुलिस की संयुक्त टीम से छापेमारी की गई। इस दौरान दो लोडर से 50 व 40 बोरी तथा गोदाम के अंदर से 60 बोरी सील्ड पैक तथा 82 खुले बैग व संदिग्ध उर्वरक की पैकिंग करने वाली मशीन, सिंलाई धागा व खाली बोरी कुल 232 बोरी संदिग्ध उर्वरक बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने आठ आरोपितों में अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज के गांधीनगर मोहल्ला निवासी प्रिन्स राजपूत पुत्र सुरेश क...