बांदा, अगस्त 19 -- बांदा। संवाददाता तहसीलदार सदर विकास पांडेय के साथ उप कृषि निदेशक ने तहसील क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर स्टाक मिलान किया। उमा खाद भण्डार कालूकुआं प्रतिष्ठान में फर्म का बैनर, रेट लिस्ट बोर्ड नहीं मिला। स्टाक का मिलान करने पर सही पाया गया। मोहनी एग्रो एजन्सी कालूकुआं की दुकान बन्द मिली। स्टाक मिलान नहीं किया जा सका। बलवान खाद बीज भण्डार तिन्दवारी रोड के प्रतिष्ठान में स्टाक रजिस्टर से उर्वरक मिलान नहीं कराया गया। साथ ही कीटनाशक दवाओं का सही प्रकार से रखरखाव नहीं मिला। शिवहरे खाद बीज भण्डार क्योटरा फर्म का बोर्ड नहीं लगा पाया गया। उर्वरकों का रख रखाव सही नहीं पाया गया। प्रकाश खाद भण्डार क्योटरा का स्टाक मिलान करने पर सही पाया गया। चार फर्मों की पायी गयी कमियों को दूर करने के लिए नोटिस दी गयी है। नोटिस का स...