गंगापार, फरवरी 13 -- करछना, हिन्दुस्तान संवाद। पहले जहां डीएपी खाद के लिए परेशान होना पड़ा था वहीं अब यूरिया के लिए किसानों को परेशान होना पड़ रहा। गत माह खुले बाजार में औने पौने दाम पर यूरिया खाद मिल जाती थी। लेकिन वर्तमान समय में किसानों को दुकान पर भी यूरिया खाद की किल्लत से किसान जूझ रहे हैं। क्षेत्र के रोकड़ी, वीरपुर, बसही, डीहा, देहली भगेसर, पथरहिया, अकोढ़ा, करमा, करछना आदि साधन सहकारी समितियों पर पहले से ही यूरिया नहीं मिल रही थी। किसान मजबूरन दुकान से खाद खरीद रहे थे। क्षेत्र के बखतपुर गांव के किसान अरुण पांडेय ने बताया कि वह गुरुवार को असढ़िया के एक रिश्तेदार से 280 रुपये की दर से दो यूरिया बोरी खाद मंगवाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...