संतकबीरनगर, नवम्बर 13 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में इन दिनों रबी फसलों की बुआई का कार्य जोरों पर है, फिर भी सहकारी समितियों में खाद की घोर किल्लत है। खाद की कमी के चलते किसानों को भारी संकट का सामना करना पड़ रहा है। समितियों के खाली गोदामों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है, जिसके कारण वे खाद के लिए मारे-मारे फिरने को मजबूर हैं। पूर्व प्रधान विनोद कुमार, हरिश्चंद्र, रफीक, अमानुल्लाह व अन्य किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनका पंजीकरण तो करवा लिया, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद का इंतजाम नहीं किया है। वे एक समिति से दूसरी समिति के चक्कर लगा रहे हैं, मगर कहीं भी उन्हें सरकारी दरों पर खाद उपलब्ध नहीं हो रही है। किसानों का कहना है कि उनकी बोआई प्रभावित हो रही है। लगातार पछुआ हवा चलने से खेत में नमी कम हो रही है, ...