शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- पुवायां, संवाददाता। खाद की लगातार कमी को लेकर भारतीय किसान यूनियन (किसान सरकार) ने बुधवार को नवीन मंडी स्थल स्थित इफको खाद केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। किसानों ने कहा कि कई दिनों से खाद नहीं मिल रही है, जिससे खरीफ की फसल पर असर पड़ रहा है। प्रदर्शन के बाद संगठन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार रामधेशमणि त्रिपाठी को सौंपा और जल्द खाद उपलब्ध कराने की मांग की। संगठन ने चेतावनी दी कि यदि जल्द खाद की व्यवस्था नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष पवन कश्यप, सर्वेश चंद्र शुक्ला, नैतिक शर्मा समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसानों ने मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...