भदोही, अगस्त 26 -- भदोही, संवाददाता।कालीन नगरी के साथ ही सूबे में यूरिया की किल्लत बनी हुई है। समाजवादी पार्टी की ओर से सोमवार को तहसील में विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद एसडीएम को पीएम को संबोधित मांग पत्र सौंपा। पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव मो. आरिफ सिद्दीकी ने कहा कि अन्नदातओं की आय दोगुना करने का दावा भाजपा की सरकारों ने किया था। पैसा लेकर खाद तक नहीं दे पा रहे हैं। जनता अब सत्तासीन दल के झूठ एवं फरेब से ऊब चुकी है। पीएम नरेंद्र मोदी से भदोही समेत डेढ़ दर्जन जिलों में कालीन बुनाई करने वाले बुनकरों, मजदूरों को आर्थिक मदद देने की मांग की। ताकि उनका परिवार चलता रहा। ऐसा ना करने पर वृहद आंदोलन की धमकी भी दिया। इस मौके पर हाजी सुहैल अंसारी, जुल्फकार अंसारी, आयुष मौर्या, रमेश मौर्या, संदीप कुमार यादव, बनारसी यादव, राजकुमार यादव, शहाब...