पलामू, अगस्त 31 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। विश्रामपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी सुधीर कुमार चंद्रवंशी ने कहा है कि यूरिया की कालाबाजारी रोकने में सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जब सरकार का स्पष्ट आदेश है कि किसी भी वस्तु को उसके प्रिंट रेट से अधिक दामों पर बेचना अपराध है, इसके बावजूद यूरिया और डीएपी खाद मनमाने दामों बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि खाद के बिना किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। वावजूद सरकार इसपर कोई ध्यान नहीं दे रही है। यूरिया के आभाव में उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उचित मूल्य पर किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...