लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गुड़ंबा इलाके में कालाबाजारी किए जाने का पता चला। अब जिला कृषि अधिकारी ने तय कीमत से अधिक दाम पर खाद और यूरिया बेचने वाले तीन दुकानदारों के खिलाफ गुड़ंबा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 22 जून को कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कुर्सी रोड स्थित किसान खाद भण्डार, इटौंजा के पाल खाद भण्डार और गोसाईंगंज के ओम प्रकाश खाद दुकान का निरीक्षण किया था। औचक निरीक्षण के वक्त मिले कई किसानों ने तय दाम से अधिक पर खाद और यूरिया बेचे जाने की शिकायत की थी। पता चला कि खाद की प्रति बोरी कीमत 270 रुपये है। जिस पर व्यापारी पल्लेदारी और भाड़ा जोड़ कर अधिक दाम में बेच रहे थे। वहीं, व्यापारियों ने कम्पनी की पेमेंट 270 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से किय...