बेगुसराय, अप्रैल 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। खाद की कालाबाजारी और आवारा पशुओं की आवारागर्दी पर रोक की मांग सहीत अन्य मांगों को लेकर 22 अप्रैल को समाहरणालय के समक्ष महाधरना दिया जाएगा। इसे सफल बनाने के लिए मंगलवार को स्व. हरिहर भूषण पुस्तकालय चकबल्ली में बिहार राज्य किसान सभा की बेगूसराय जिला परिषद की विस्तारित बैठक हुई। ऑल इंडिया किसान सभा के राष्ट्रीय सचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि भ्रष्ट जिला प्रशासन एवं खाद माफिया की मिलीभगत से इस साल रबी सीजन में बड़े पैमाने पर खाद की हुई कालाबाजारी से किसानों को को लूटा गया। 1350 रुपए प्रति बैग डीएपी की जगह 1700 से 1800 रुपए प्रति बैग बेचा गया। 266 रुपए प्रति बैग यूरिया की जगह Rs.500 तक में बेचकर खाद माफियाओं ने किसानों को बड़े पैमाने पर लूटा। जिला सचिव दिनेश सिंह ने 22 अप्रैल को महाधरना को सफल...