आगरा, अक्टूबर 10 -- जनपद में खाद की कालाबाजारी से किसानों को परेशानियां हो रही हैं। इस संबंध में अखंड आर्यावर्त निर्माण संघ ने जिला प्रशासन से खाद की कालाबाजारी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश शर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न ब्लॉकों और गाँवों में डीएपी खाद के लिए लंबी-लंबी कतार लग रही हैं। कई केंद्रों पर किसान सुबह से लाइन में लग जाते हैं, लेकिन दोपहर तक खाली हाथ लौटना पड़ता है। दूसरी ओर यही खाद खुले बाजार में ऊंचे दामों पर बिक रही है। समय से खाद नहीं मिलने की वजह से किसानों को फसलों की बुबाई में देरी हो रही है। इस पर संगठन ने चिंता जताई है। डीएम से कालाबाजारी करने वालों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की मांग की है। उनके साथ ही किसान रामवीर सिंह, अशोक पांडेय ने भी खाद न मिलने की वजह से आ रहीं दिक्कतो...