बदायूं, अगस्त 7 -- बिल्सी। भारतीय हलधर किसान यूनियन के कैंप कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक की गई। जिसमें क्षेत्र के किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बाद में पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष राहुल सोलंकी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन कोतवाल मनोज कुमार सिंह को सौंपा। जिसमें कहा गया है कि किसान आयोग का गठन किया जाये, जिसमें किसान नेताओं को ही शामिल किया जाये। बदायूं में छुट्टा पशुओं को गोशाला में रखा जाए। खाद की लगातार कालाबाजारी को रोका जाए। स्मार्ट मीटर पर रोक लगाई जाए। इस मौक़े पर नरेश चंद्र बाबू, सूरज पाल, नबाव सिंह, सुभाष सिंह, अजीत सिंह गुर्जर, अजय अरुण उर्फ़ बंगाली, सौरभ चौहान, पंकज सोलंकी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...