गाजीपुर, अगस्त 29 -- सैदपुर। सपा छात्रसभा के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार की सुबह किसानों के साथ तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। साधन सहकारी समिति पर खाद की कालाबाजारी और खाद की कमी होने का आरोप लगाते हुए एसडीएम को संबोधित पत्रक तहसीलदार हिमांशु सिंह को सौंपा। आकाश यादव ने कहा कि मिलीभगत के चलते समितियों से खाद की जमकर कालाबाजारी की जा रही है। यहां तक कि सचिव अपने चहेतों के खाद दे देते हैं और सुबह से लाइन में लगे हुए किसानों को शाम तक खाद नहीं मिलती। समिति पर सिर्फ 500 बोरी खाद आई, जबकि 1400 से अधिक किसान यहां पंजीकृत हैं। ऐसे में आखिर किस प्रकार से खाद की मांग पूरी होगी। तीन सूत्रीय पत्र देकर मांग किया कि जल्द से जल्द खाद की कमी को दूर कर किसानों को खाद उपलब्ध कराते हुए सरकारी दर पर उपलब्ध कराई जाए और कालाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही की जाए...