सीतापुर, जून 27 -- सीतापुर। सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता नवीन चंद्र शुक्ला ने खैराबाद ब्लॉक के साधन सहकारी समिति टेढ़वा का निरीक्षण किया। उन्होंने उर्वरकों की उपलब्धता देखी एवं किसानों को उर्वरकों का वितरण भी कराया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में सहकारी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध किया है कि अपनी निकटतम समिति से आवश्यकतानुसार उर्वरक प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...