सिद्धार्थ, नवम्बर 11 -- ककरहवा। साधन सहकारी समिति ककरहवा में 15 दिन पहले समिति पर पहुंची पांच सौ बोरी डाई खाद आने के बाद भी रविवार तक नहीं बट पाई थी। सोमवार को खाद लेने के लिए सुबह से ही समिति पर क्षेत्रीय किसान पहुंच गए। एक बोरी डाई खाद की कीमत 1350 रुपये सरकारी रेट है। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी रेट से सौ रुपये अधिक दाम देकर समिति से खाद खरीदना पड़ा है। कुछ किसानों को खाद नहीं मिल सकी। सचिव सूरज चौरसिया ने बताया सोमवार को ढाई सौ बोरी डाई खाद वितरण हुआ है। शेष समिति के गोदाम में उपलब्ध है। अधिक दाम लेने का आरोप गलत है। एडीओ कोऑपरेटिव सहकारिता अम्बरीश यादव ने बताया कि ककरहवा समिति पर मंगलवार को भी खाद वितरण किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...