हरदोई, जुलाई 21 -- हरदोई। कलेक्ट्रेट परिसर में किसानों ने खाद व बिजली समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। बिजली, पानी व खाद की समस्या का समाधान कराने की मांग की। डीएम ने किसानों से वार्ता कर उनकी दिक्कत दूर कराने का भरोसा दिलाया। प्रदर्शनकारी किसान नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जिले भर की विभिन्न तहसीलों के किसान आए। हक और हितों को लेकर आवाज उठाई। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन देकर कहा कि जिले में यूरिया खाद के लिए मारामरी मची है। जरूरत के अनुसार किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। किसान खाद के लिए परेशान हैं। अधिकारी मामले में दखल देकर शीघ्र ही किसानों को यूरिया खाद मुहैया कराएं। किसानों ने कहा कि बिजली आपूर्ति भी चरमरा गई है। किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। बार बार...