बांदा, अगस्त 31 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में बुन्देलखण्ड किसान यूनियन ने खाद व जल जीवन मिशन के खोदे गये रास्ते की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। तहसील अध्यक्ष मुकेश सिंह ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि तहसील क्षेत्र में खाद की समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, जिससे किसान परेशान हो रहे हैं। परसौली, तिलौसा आदि गांवों में जल जीवन मिशन के तहत खोदे गये रास्तों को तत्काल ठीक कराया जाये, जिससे आम लोगों को निकलने में दिक्कतें न हों। भीतीं, तिलौसा सहित गांवों की गोशालाओं में कोई व्यवस्था नहीं है। इस दौरान रामकिशोर, रामबरन, राजेश, शैलेन्द्र कुमार, संजय सिंह, रिंकू आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...