प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 28 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। प्रयागराज से खाद पहुंचाने आए पिकअप सवार लोगों को चोर समझकर दुर्गागंज इलाके के लोगों ने पीट दिया। पुलिस पहुंची तो पिटाई कर रहे लोग उससे भी उलझ गए। पुलिसवालों ने किसी तरह पीड़ित को भीड़ की पिटाई से बचाकर थाने ले गई और उसे पीटने के आरोप में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। प्रयागराज जिले के मऊआइमा गांव निवासी पिकअप चालक अमित पटेल मजदूरों के साथ खाद लाद कर शनिवार शाम दुर्गागंज बाजार के पास कसेरुआ गांव में उतारने आया था। रात करीब साढ़े आठ बजे वह खाद उतारकर वापस जा रहा था। दुर्गागंज बाजार पहुंचने पर कसेरुआ रोड पर रुककर वह मजदूरों के साथ चाय पीने लगा। तभी गांव के तीन चार बाइक सवार युवक मौके पर पहुंचे और उन लोगों से पूछने लगे कि आप लोग कहां से आ रहे हो। चालक ने कहा कि यहीं कशेरूआ में...