बस्ती, जुलाई 5 -- गौर। गौर ब्लाक क्षेत्र के समितियों पर यूरिया खाद पहुंचने की सूचना पर शुक्रवार को किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। देखते ही देखते अधिकांश समितियों पर खाद खत्म होने की नौबत आ गई। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गौर ब्लाक क्षेत्र के महुआ डाबर, बभन कटास, डेंगरहा, अभयपुरा, कठौतिया, सांवडीह, रमवापुर, कुचरू, हरदी समिति पर यूरिया उपलब्ध है। यूरिया आने की सूचना पाते ही खाद लेने के लिए किसान जमा होने लगे। किसानों का कहना है कि पहले तो सिर्फ गन्ने में डालने के लिए यूरिया की जरूरत थी कि अब तो धान में भी यूरिया की जरूरत पड़ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...