चम्पावत, अगस्त 6 -- चम्पावत। देवीधुरा के बग्वाल मेले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने खाद्य सामग्री के तीन नमूने जांच के लिए लैब में भेजे। मिलावट सामग्री बेचने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बुधवार को डीएम के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने देवीधुरा में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों से पकौड़ी, जलेबी एवं अन्य खाद्य पदार्थों के तीन नमूने जांच के लिए भेजे। टीम ने खाद्य पदार्थों को ढक कर रखने, कृत्रिम रंगों का प्रयोग नहीं करने और बासी सामग्री नहीं बेचने को कहा। प्रतिष्ठानों में सफाई व्यवस्था रखने को कहा। टीम में जिला अभिहीत अधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी योगिता तिवारी एवं सहायक दिनेश फर्त्याल शामिल रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...