बस्ती, सितम्बर 23 -- बस्ती। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। नगर पालिका बस्ती, हर्रैया, रुधौली, भानपुर, सदर क्षेत्र की दुकानों से नमूना भरा गया। इसे जांच के लिए राजकीय लैब भेजा गया। जिला अभिहित अधिकारी चितरंजन कुमार सिंह ने बताया कि नगर पालिका से तीन नमूने दो जगह से कुट्टू आटा, एक जगह से सिंघाड़ा आटा और भानपुर से सिंघाड़ा के आटे का नमूना लिया गया। सदर क्षेत्र से घी का एक नमूना लिया गया। हर्रैया से मखाना का एक नमूना समेत कुल पांच नमूने संग्रहीत किए गए। अब तक 23 नमूने नवरात्र के दृष्टिगत लिए जा चुके हैं। नगर पालिका क्षेत्र में रेस्टोरेंट, मिठाई-चाट आदि दुकानों पर टीम ने वेंडरों और दुकानदारों को साफ-सफाई के साथ सामग्री परोसने के लिए प्रेरित किया। नवरात्र पर दुकानों पर विशेष सफाई रखा...