मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को नगर में पनीर, मावा, मिठाई, बताशा, बूरा आदि के विभिन्न दुकानों से सैंपल लेकर विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजे। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व नमूने भरने में व्यापार मंडल ने अधिकारियों का सहयोग किया। इस दौरान दो घंटे तक बाजारों में हड़कंप मचा रहा। बता दें चार दिन पहले भी खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाने का प्रयास किया था, लेकिन व्यापारियों ने दुकान बंद कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...