बदायूं, अगस्त 1 -- दातागंज। कोतवाली सीमा क्षेत्र में गुरुवार को खाद विभाग की टीम के प्रभारी भगवत सिंह ने दलबल के साथ ग्राम समरेर में मिठाई की दुकान पर छापामारी की। यहां से बर्फी का नमूना लिया और भेजा है। ग्राम भटौली से किराने की दुकान में छापामारी कर दाल का नमूना लिया है, उसको सील कर जांच को भेजा है। छापामारी की खबर अन्य दुकानदारों को पता चलने पर दुकानदार अपनी-अपनी दुकान है बंद करके इधर-उधर भाग गए। खाद्य टीम के प्रभारी भगवत सिंह ने बताया की दातागंज क्षेत्र की बहुत शिकायत मिल रहीं थी इसलिए छापामाकी की है। अब लगातार छापामारी कर मिलावटखोरी को बंद किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...