बस्ती, मार्च 8 -- बस्ती। एसडीएम भानपुर आशुतोष तिवारी ने त्योहारों को देखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच का निर्देश दिया। शुक्रवार को नायब तहसीलदार पूजा वर्मा के साथ खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने तीन दुकान पर छापा मारा। यहां से बेसन, तेल, पनीर व खोआ नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश चौधरी, धनंजय सिंह भानपुर ने बाजार की एक दुकान से बेसन, सोनहा बाजार से सरसो का तेल, बैरिहवा की एक डेयरी से पनीर व खोआ नमूना लिया। छापेमारी की भनक लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। भानपुर, नरखोरिया, सोनहा, पचमोहनी, भिरिया सहित अन्य चौराहे पर दुकानदार अपनी दुकान बंद कर दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...