लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- चपरतला। खाद्य सुरक्षा विभाग ने मैगलगंज से पानी व खाद्य सामग्री के नमूने भरे हैं। यह टीम लखनऊ से आई थी। टीम में स्थानीय स्तर के किसी भी अधिकारी, कर्मचारी को नहीं लगाया गया था। टीम में सीतापुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। छापेमारी की वजह से कस्बा मैगलगंज सहित क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं। टीम ने कस्बे की दुकानों से पानी और किराने की दुकान से सामग्री के सैंपल भरे हैं। उनकी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...