शाहजहांपुर, मार्च 12 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। होली के मद्देनजर डीएम के निर्देशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर जिले में खाद्य टीम द्वारा मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को खाद्य टीम द्वारा मोहम्मदी रोड स्थित पोला कचरी निर्माण केन्द्र से 2 नमूने, जय बालाजी इण्टरप्राइजेज मोहम्मदी रोड से 1 बेसन का नमूना एवं मैसर्स दिनेश कुमार विकास कुमार के गोदाम अटसलिया से अरहर दाल का 1 नमूना, बेसन का 1 नमूना, एवं मटर आटा का 1 नमूना संग्रहित कर लखनऊ प्रयोगशाला को भेजा गया। खाद्य टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी, अनिल प्रताप सिंह, मनोज कुमार, सौरभ सोनी, अजीत सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...