लखनऊ, सितम्बर 18 -- फोटो भी लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लखनऊ परिक्षेत्र व्यापार मंडल व भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को राजाजीपुरम स्थित एक होटल में व्यापारी जागरूकता अभियान शुरू किया गया। इस दौरान सहायक आयुक्त खाद्य विजय प्रताप सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी लखनऊ जेपी सिंह ने खाद्य सुरक्षा विभाग के समस्त मानकों पर चर्चा की। साथ ही ईट राइट इंडिया अभियान के अंतर्गत खाद्य पदार्थों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और उपभोक्ताओं तक गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पहुंचाने की दिशा में इस तरह के कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। इस दौरान लखनऊ परिक्षेत्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता, हरप्रीत साहनी, विजेंद्र सिंह, राम शुक्ला, अंकुर मित्तल, विकास सिंह, बादल, आकाश लोधी, नवल, तनिष्क, आ...