प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज। खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन की ओर से मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। 18 सितंबर से 26 सितंबर के बीच जिले में चलाए गए अभियान के दौरान कुल 77 नमूने संग्रहित कर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वितीय सुशील कुमार ने बताया कि इस दौरान दुग्ध उत्पाद, तेल, मसालों के सैंपल लिए गए। इस दौरान संदेह के आधार पर 24,720 रुपये की 206 किलो नमकीन भी सीज की गई है, जबकि एक लाख 96 हजार 500 रुपये की 1965 किलोग्राम नमकीन को नष्ट किया गया है। अभियान अभी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...