लातेहार, नवम्बर 13 -- बारियातू,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को की गई। अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार पासवान ने की। बैठक में उपस्थित सभी पीडीएस दुकानदारों से एक एक कर खाद्यान्न उठाव वितरण की जानकारी ली गई। इसके पश्चात् बीडीओ श्री पासवान ने पीडीएस दुकानदारों से कहा कि खाद्यान्न वितरण को लेकर सभी मद में मिलने वाली खाद्य सामग्री सहित अन्य वस्तुओं का ससमय उठाव करते हुए वितरण करें। साथ ही छूटे हुए कार्ड धारकों का ई केवाईसी 10 दिसंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया,जो भी पीडीएस दुकानदार राशन वितरण ई केवाईसी में लापरवाही बरतेंगे उनपर विभागीय कारवाई के लिए प्रभारी एमओ को निर्देश दिया गया हैं। बैठक में प्रभारी एमओ आशीष रंजन,सभी पीडीएस दुकानदार उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...