अयोध्या, अक्टूबर 12 -- अयोध्या, संवाददाता। उपजिलाधिकारी रुदौली के निर्देशन तथा मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल द्वारा बाबा बाजार स्थित बंगाली स्वीट हाउस से छेना मिठाई तथा बर्फी, न्योरा स्थित अंकित बिस्वास के प्रतिष्ठान से बर्फी का नमूना लिया गया। मोहल्ला सोफियान स्थित मक़सूद आलम तथा मोहम्मद अहमद कि नमकीन निर्माणशाला से प्रत्येक से नमकीन के एक एक नमूने लिए गये तथा मक़सूद आलम के प्रतिष्ठान पर 39 सौ मूल्य की 26 किलो नमकीन जब्त की गयी। भेल्सर स्थित राम नरेश मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई का एक नमूना लिया गया तथा 9250 रुपए मूल्य का 37 किलो बासी छेना मिठाई नष्ट कराया गया । प्रवर्तन दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण संतोष कुमार साहू तथा सुमित चौधरी सम्मिलित थे। उपजिलाधिकारी, सोहावल के निर्दशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नन्द किशोर य...