रामपुर, अगस्त 29 -- स्वार। खाद्य विभाग की टीम ने नगर मे लाइसेंस एक्सपायर होने बाद भी दुकान पर मीट की बिक्री करने पर छापा मार कार्रवाई कर दुकान पर रखे मीट को नष्ट कराकर दुकान को सील कर दिया।खाद्य विभाग की टीम द्वारा कार्रवाई से लोगों ने अपनी दुकाने बंद कर दी। गुरूवार की शाम को खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त सुनील कुमार शर्मा खाद्य अधिकारी मनोज कुमार,विभाग अधिकारी अजहरा बी मोहम्मद ने पुलिस को साथ लेकर स्वार बिलासपुर मार्ग हाथे चौराहे पर कासिम मीट शाप पर छापा मार कार्रवाई की।जहां पर मीट की बिक्री होते हुई पाई गई।अधिकारियों ने मीट शाप के लाइसेंस अभिलेख दिखाने को कहा।दुकानदार ने अधिकारियों को लाइसेंस दिखाया तो उसमे दुकान का लाइसेंस चार महीने पहले ही एक्सपायर हो चुका है ओर दुकानदार ने लाइसेंस का रिंयुवल नही कराया है ओर बगैर रिंयुवल के ही दुकान खोल...