मैनपुरी, मार्च 9 -- बेवर मं सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय डा. स्वेता सैनी के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने कस्बा में अभियान चलाया। अभियान चलते देख कई मिष्ठान विक्रताओ ने अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए। शनिवार को टीम ने कस्बा की सब्जी मंडी स्थित मिष्ठान भंडार से बेसन का सैंपल लिया। कस्बा में खाद्य विभाग की टीम की मौजूदगी से दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति रही। इस मौके पर एसडीएम भोगांव संध्या शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी जेवी मैसी, सनोज कुमार व प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...