रुद्रपुर, अक्टूबर 6 -- रुद्रपुर, संवाददाता। आगामी दीपावली पर्व को देखते हुए आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा विभाग ने ऊधमसिंह नगर में सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान करीब दो कुंतल दूषित पनीर को नष्ट कराया गया। स्वास्थ्य एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश और कुमाऊं मंडल के उपायुक्त खाद्य सुरक्षा डॉ. राजेन्द्र सिंह कठायत के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। सोमवार को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड की सीमा पर बाजपुर के दोराहा चेकपोस्ट पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने पुलिस और प्रशासन के सहयोग से करीब तीन दर्जन से अधिक खाद्य सामग्री लाने वाले वाहनों की आकस्मिक जांच की। जांच में यूपी के मुरादाबाद, रामपुर, स्वार, टांडा और दड़ियाल क्षेत्रों से आ रहे दु...