आजमगढ़, जुलाई 8 -- आजमगढ़, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने सोमवार की सुबह अलग-अलग स्थानों पर मिठाई की दस दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दस दुकानों से पनीर और एक जगह से खोवा का नमूना लिया गया। संग्रहित नमूनों को जांच के लिए भेजा जाएगा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने विभिन्न स्थानों पर स्थित मिठाई की दस दुकानों पर छापेमारी की। नरौली, हरबंशपुर, सर्फुद्दीनपुर, सिधारी, रेलवे स्टेशन तिराहा, सरायमीर, रानी की सराय, बिलरियागंज, बिंद्रा बाजार से दस दुकानों से पनीर का नमूना लिया। जबकि बेलइसा स्थित मिठाई की दुकान से पनीर और खोवा का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया। कुल 11 नमूने संग्रहि...