भदोही, मार्च 11 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। होली पर्व के मद्देनजर खाद्य विभाग की सख़्ती बढ़ती जा रही है। सोमवार की शाम खाद्य विभाग की टीम ने गोपपुर, लालानगर टोल प्लाजा, गोपीगंज बड़े शिव समेत कई बाजार में चेकिंग अभियान चला। खाद्य विभाग के ओपी सिंह ने बताया कि शाम को चेकिंग अभियान चला। इसमें विभिन्न बाजार स्थित दुकानों से घी, बेसन, पापड़ समेत कुल नौ नमूना संग्रहित किया गया। बताया कि संग्रहित नमूना को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। लैब से जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित दुकानदरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शासन के आदेश पर ब्राडेंड खाद्य एवं पेयपदाार्थ की जांच को अभियान शुरू कर दी गई है। जहां भी कोई दूषित खाद्य पदार्थ की बिक्री होता नजर आए तोतत्काल इसकी सूचना संबंधित अधिकारी को दें। खाद्य विभाग टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. मानवेन्द्र सिंह ...