काशीपुर, सितम्बर 28 -- काशीपुर। खाद्य विभाग की टीम ने क्षेत्र में अलग-अलग स्थान पर सैंपलिंग अभियान चलाया। इस दौरान कई स्थानों से वस्तुओं के सैंपल लिए गए। शनिवार शाम खाद्य विभाग की टीम ने अभियान चलाया। इस दौरान सूर्या पुलिस चौकी के पास एक ढाबे से सैंपल लिया गया। इसके अलावा मुरादाबाद रोड स्थित एक स्टोर से पोहा, जीरा, चावल, नमक और मोहल्ला विजय नगर स्थित एक मिष्ठान विक्रेता की दुकान से बेसन के लड्डू के नमूने जांच के लिए भेजे गए। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी काशीपुर अपर्णा शाह ने बताया कि सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। टीम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त डॉ. प्रकाश चंद्र फुलारा, रुद्रपुर की खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशा आर्य आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...