बदायूं, जुलाई 30 -- त्योहार से पूर्व नगर में पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने किराना और मिठाई की दुकानों से सैंपल भरे। जिससे बाजार में हड़कंप मचा रहा। टीम आने की सूचना पर कुछ दुकानदारों ने अपने शटर डाउन कर दिये और टीम के जाने के बाद खोल लिये। खाद्य विभाग की टीम ने दुकान बंद करने वालों को चिह्नित किया है। जिन्हें नोटिस जारी किए जाएंगे। मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह और प्रमोद कुमार ने नगर में सुभाष किराना स्टोर से सेंधा नमक पाउडर और सादा नमक पाउडर, साहू किराना स्टोर से लाल मिर्च पाउडर, अवनीश किराना स्टोर से सौंप, दालचीनी साबुत और काली मिर्च पाउडर का सैंपल लिया। स्टेशन रोड पर मिठाई की दुकान से बेसन के लड्डू और कतली का सैंपल लिया। खाद्य सुरक्षा टीम प्रभारी ने बताया आगामी रक्षाबंधन का त्योहार है। दुकानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक...