रुडकी, अक्टूबर 11 -- खाद्य विभाग की टीम ने शनिवार को लक्सर में दूध की डेयरी, मिठाई और जूस की दुकानों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने 57 नमूनों की मौके पर जांच की। इनमें मिठाई के पांच और दुग्ध उत्पाद का एक नमूने में मिलावट पाई गई। इन नमूनों को विशिष्ट जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजा गया है। शनिवार को दोपहर में खाद्य विभाग के उपायुक्त (प्रयोगशाला रुद्रपुर) विरेंद्र सिंह बिष्ट तथा जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी की टीम ने लक्सर में छापेमारी की। इसके बाद क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी दिलीप जैन ने बताया कि लक्सर में दूध की डेयरी, जूस और मिठाई की दुकानों के अलावा खाने-पीने के सामान बेचने वाली दुकानों पर जांच की गई। जांच के दौरान मिठाई के 32, दूध से संबंधित उत्पाद के 5 और जूस के 3 नमूने लिए गए। इसके अलावा दूसरे खाद्य पदार्थों के 17 नमूने भी लिए...