शामली, जून 1 -- दिन निकलते ही खाद्य विभाग की कार्यवाही से हडकम्प मच गया खाद्य नीरीक्षक द्वारा जललाबाद मे दूध की डेरी व बेकरी पर छापा मारकर वहां से दूध व रस के सैंपल लिये। इस दौरान बाकी खाद्व सामग्री बेचने वाले दुकानदारो ने अपनी दुकाने बंद कर दीे। दूध-घी, पनीर में मिलावट के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद खाद्य विभाग द्वारा खाद्य सामग्री पर सैंपलिंग तेज कर दी है शनिवार को सुबह सुबह खाद्य नीरीक्षक श्याम बहादुर सिंह जलालाबाद के मोती बाजार मे पंवार दूध डेयरी पर पहुच गये जहां से उनके द्वारा दूध का सैंपल लिया उसके बाद बम्बा चौक स्थित दिल्ली फेमस बेकरी के यहां छापा मारा जहां से खुले रस के सैंपल लिये। खाद्य विभाग की कार्यवाही की खबर मिलते ही जलालाबाद मे हडकम्प मच गया। खाद्य सामग्री से जुडी तमाम दुकाने बंद हो। खाद्य नीरीक्षक ...