मथुरा, सितम्बर 16 -- डीएम के निर्देश पर आगामी त्योहारों को लेकर राया कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की। विभाग की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। बाजार में टीम को देखते ही दुकानों के शटर गिर गये। खाद्य सुरक्षा अधिकारी मांट जितेन्द्र सिंह एवं दलवीर सिंह ने रामलीला मैदान, हाथरस-मथुरा मार्ग, सादाबाद मार्ग आदि क्षेत्रों में दुकानों पर छापामार कार्रवाई की। जानकारी मिलते ही दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के शटर गिरा कर चले गए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी दलवीर सिंह ने बताया जिला प्रशासन के आदेश पर लाइसेंस व मिलावटी खाद्य पदार्थ खुले कूटू के आटे की बिक्री करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...