अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- अम्बेडकरनगर। सहायक आयुक्त ग्रेड टू एसके त्रिपाठी के निर्देशन में रक्षा बंधन पर्व के अवसर पर आम जनमानस को शुद्ध खाद्य पदार्थ मुहैया कराने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग के सचल दल द्वारा प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठानों से कुल 15 नमूने एकत्र कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अधोमानक पाए जाने वाले नमूनों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमित कुमार पांडेय, दिनेश कुमार राय, ओम प्रकाश, चन्द्र प्रकाश यादव व मोहम्मद नसीम खान शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...