गाजीपुर, जुलाई 15 -- गाजीपुर, संवाददाता। सहायक आयुक्त आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि (खाद्य) आरसी पाण्डेय के निर्देश पर स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ विक्रय करने के लिए अभियान चलाया गया। टीम ने अभियान के दौरान कुल पांच नमूना संग्रहित करते हुए जांच के लिए भेज दिया। टीम सैंपल लेने के लिए सिधौना स्थित लालचन्द विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान पहुंची। वहां से बर्फी का एक नमूना, मेसर्स न्यू सद्गुरू मिष्ठान भण्डार से रसगुल्ला का एक नमूना, मिथिलेष कश्यप के प्रतिष्ठान केके चाट कार्नर से गुलाब जामुन का एक नमूना, छावनी लाइन स्थित दुग्ध विक्रेता मुकेश कुमार यादव से गाय का दूध का एक नमूना, उमा देवी के प्रतिष्ठान मेसर्स विश्वनाथ स्वीट्स एवं बेकर्स से छेना मिठाई का एक नमूना जांच के लिए भेजा गया। नमूना संग्रह की टीम में सुमन कुमार मिश्र मुख्य खाद्य सु...