नोएडा, अगस्त 5 -- ग्रेटर नोएडा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मंगलवार को मिठाई और मसाले समेत नौ नमूने जांच के लिए लैब भेजे। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि दादरी बस स्टैंड स्थित चौधरी स्वीट्स से घेवर का नमूना लिया। रिजवान किराना स्टोर से नमूना लेकर 50 किलोग्राम धनिया पाउडर जब्त कर लिया। दादरी स्थित शाहजी डेयरी से लड्डू का नमूना लिया गया। न्यू बीकानेर स्वीट्स ओमिक्रोन से खोया का नमूना और जेवर ओम नमः शिवाय डेयरी से पनीर व खोया का नमूना लिया गया। सेक्टर-81 सलारपुर स्थित बालाजी स्वीट्स एंड कंफेक्शनरी से गुलाब जामुन, सलारपुर खादर नोएडा स्थित श्री बीकानेर स्वीट्स से मीठी मठरी और सेक्टर-83 नोएडा स्थित बीकानेर स्वीट्स से रसगुल्ले का नमूना लिया गया। इस प्रकार कुल 9 नमूना लेकर प्र...