गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद, संवाददाता। खाद्य विभाग ने जून में शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न प्रतिष्ठानों से मिठाइयों के साथ-साथ केक, लाल चटनी, लाल मिर्च पाउडर के नमूने लिए, जिनमें से छह नमूने जांच में फेल पाए गए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जून में पांडव नगर स्थित यश ट्रेडर के प्रतिष्ठान से केक में सजावट के लिए उपयोग होने वाली चेरी, वेव सिटी स्थित प्रेम स्वीट्स से लाल चटनी का एक नमूना लिया गया, साथ ही वैशाली स्थित जंक्शन से लाल मिर्च पाउडर का एक नमूना लिया गया। इन तीनों के सैंपल जांच में फेल आए हैं। इसके अतिरिक्त शहर के तीन अन्य प्रतिष्ठानों से लिए गए मिठाइयों के भी नमूने फेल आए है। अधिकारी का कहना है कि इन प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट देरी से...