हल्द्वानी, जुलाई 17 -- भीमताल। विकास भवन सभागार भीमताल में गुरुवार को खाद्य तेल तिलहन मिशन समिति की बैठक सीडीओ अनामिका की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी ने कहा कि तेल तिलहन मिशन के अंतर्गत सोयाबीन फसल के उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही 500 हेक्टेयर क्षेत्रफल वृद्धि का लक्ष्य नैनीताल जनपद के लिए रखा गया है। कहा कि सोयाबीन मिशन के अंतर्गत मूल्य श्रृंखला में किसने अधिक की भागीदारी के लिए वैल्यू चैन पार्टनर का चयन विज्ञप्ति के आधार पर किया जाएगा। सीडीओ अनामिका ने वैल्यू चैन पार्टनर का चयन निर्धारित समय में करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...