फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 13 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। खाद्य विभाग की प्रवर्तन टीम ने त्योहार को देखते हुये मिलावटखोरों पर नजर टेढ़ी कर दी है। प्रवर्तन टीम ने रविवार को 25 कि लोग्राम घटिया बर्फी को नष्ट करवाया जिसकी कीमत 7500 बतायी गयी है। टीम ने दो नमूने भी भरे हैं। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान ने बताया कि राजेपुर के जैनापुर में अनुभव सिंह के अ नुभव मिष्ठान भंडार से पोहा का नमूना लिया गया। राजेपुर में जुलाल बारुल के बंगाली स्वीट से बर्फी का एक नमूना संग्रहीत किया गया और यहीं पर 25 किलोग्राम बर्फी जो कि खाने यौग्य नही थी उसको कारोबारी के माध्यम से ही नष्ट कराया गया। जसमई चौराहे पर सौरभ के प्रतिष्ठान से रिफाइंड आयल पामोलिन का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि नमूनों को प्रयोगशाला में परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दु...