प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- गर्ल्स हाई स्कूल एवं कॉलेज में बाल मेला लगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि रोटरी रायल्स की प्रेसिडेंट अनुरिता द्विवेदी ने किया। बाल मेला छात्राओं, शिक्षक एवं विद्यालय परिवार के लिए उत्साह और उमंग से भरा रहा। मेले में डोसा, मोमोज, पानीपुरी, छोले-भटूरे सहित विभिन्न खाद्य स्टॉल और खेलों के आकर्षक स्टॉल लगाए गए। सीनियर व कॉलेज विभाग की छात्राओं में 'डिस्को-दीवाने' स्टॉल विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, जहां छात्राओं ने मनपसंद गीतों पर नृत्य कर आनंद लिया। लकी ड्रॉ में प्री-प्राइमरी, कक्षा 1 से 5, मिडिल स्कूल तथा सीनियर स्कूल एवं कॉलेज सेक्शन की छात्राओं को मोबाइल, साइकिल, डिनर सेट सहित आकर्षक पुरस्कार मिले। वहीं सर्वश्रेष्ठ लकी ड्रॉ पुरस्कार में रेफ्रिजरेटर, टेलीविजन, माइक्रोवेव, अलमारी एवं मोबाइल जैसे बड़े उपहार दिए गए।

हिंदी हिन्द...