सहारनपुर, मई 7 -- नानौता दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों में की जा रही मिलावट की शिकायत पर नानौता पहुंची खाद्य एवं रसद विभाग की टीम ने पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा। टीम के पहुंचने की जानकारी मिलने पर नगर के बाजार धड़ाधड़ बंद हो गए। मंगलवार को नानौता खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में पहुंची टीम ने नगर के मेन बाजार स्थित एक डेयरी से पनीर का नमूना लेकर जांच हेतु भेजा।सैंपल भरे जाने की कार्रवाई की जानकारी मिलने पर नगर के सभी मिठाई, दूध डेयरी, हलवाई, परचून व अन्य खाद्य सामग्री की दुकाने अचानक धड़ाधड़ बंद हो गई। टीम के वापस चले जाने पर व्यापारियों ने राहत महसूस की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...