गिरडीह, जून 11 -- भरकट्टा। फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन बिरनी प्रखण्ड के द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग को ज्ञापन सौंपा गया है। इस संदर्भ में डीलर संघ ने जिला आपूर्ति विभाग द्वारा पत्रांक 476 में दिए निर्देशों में अपनी समस्या बताई है। डीलर संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि माह जून-जुलाई के राशन की वितरण तिथि 01 से 15 जून तक है। अगस्त का 16 से 30 तक तिथि निर्धारित है। तीनों माह का अनाज किसी भी परिस्थिति में समस्त कार्डधारियों के बीच वितरण ई-पॉश मशीन से हो जाना है। परन्तु 10 जून तक बिरनी प्रखण्ड के सात पंचायतों में जून का अनाज तक उपलब्ध नहीं कराया गया है। इस परिस्थिति में समय सीमा के अंदर राशन प्रतिनिधियों के द्वारा वृहत् प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिसके कारण कार्डधारियों और विक्रेता में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। विक्रेता एवं कार्...