फरीदाबाद, अप्रैल 29 -- बल्लभगढ़ संवाददाता। फूड एंड सप्लाई विभाग में महिला इंस्पेक्टर के सेवानिवृत की फेयरवेल पार्टी के दौरान शराब पीने के आरोप में खाद एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने एक सब इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है, जबकि एक इंस्पेक्टर का तबादला सिरसा कर दिया गया है और दो कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि इस मामले में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से जांच कराई जाएगी। बल्लभगढ़ में तैनात अनीता इंस्पेक्टर की सेवानिवृत्ति 30 अप्रैल को होनी है। जिसके लिए विभाग के अधिकारियों ने मिलकर अग्रवाल कॉलेज के बराबर एक निजी बैंकट हॉल में सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया था। आरोप है कि इस दौरान पार्टी में शामिल हुए लोगों ने शराब का सेवन किया। इस मामले में विभाग के मंत्री ने संज्ञान लेते हु...