भदोही, मई 3 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। अनाज के कालाबाजारी की रोकथाम को विभागीय स्तर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। किसान की सूचना पर शनिवार को सुरियावां ब्लाक के ग्राम पंचायत नजरपुर से मंडी समिति गोपीगंज की सचल दस्ता टीम ने 26 कुंतल कालाबाजारी को जा रहे गेहूं को बरामद कर ली। 10511 रुपया जुर्माना लगाते हुए अनाज को क्रय केंद्र रमईपुर भेज दिया। बताया जाता है कि सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नजरपुर में एक व्यक्ति आया और उनसे गेहंू खरीदने लगा। गेहूं लेकर व्यापारी जा ही रहा था कि किसानों को लगा कि कहीं हमारे अनाज का वजन कम तो नहीं तौला गया है। इसकी आशंका होने पर ग्रामीणों ने मंडी समिति गोपीगंज में दे दी। मामला संज्ञान में आते ही खाद्य सचल दस्ता प्रभारी श्रेयांश त्रिपाठी एवं सहयोगी स्थल पर पहुंच गए। व्यक्ति से पूछताछ की जिसकी सह...